Monday, December 23, 2024
HomeराजनीतीJPNIC जाने से रोकने पर अखिलेश का नितीश से अपील

JPNIC जाने से रोकने पर अखिलेश का नितीश से अपील

  • त्यौहार है, वरना बैरिकेडिंग रोक नहीं पाती जाने से

  • सरकारी अफसर बिच्छू हैं

  • JPNIC को बेचना चाहती है सरकार

UP News योगी सरकार ने सपा प्रमुख Akhilesh Yadav यादव को जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) जाने से रोक दिया। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने अपने घर में स्थापित लोकनायक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माला चढ़ाई। पहले अखिलेश यादव ने JPNIC में जाकर माल्यार्पण करने की योजना बनाई थी।

जय प्रकाश नारायण की जयंती पर दूसरी बार सपा और योगी सरकार के बीच टकराव हुआ है। बीते साल भी अखिलेश यादव ने JPNIC का गेट कूदकर माल्यार्पण किया था। JPNIC का निर्माण सपा सरकार ने 2013 में शुरू किया था, लेकिन 2017 में Yogi सरकार के आने के बाद से निर्माण को लेकर जांच शुरू हो गई और तब से यह अधूरा पड़ा है और पब्लिक की एंट्री बंद है।

यह भी पढ़े 👉👉 भीषण सड़क हादसा: 11की मौत, दर्जनों घायल, तेरहवीं की भोज खा लौट रहें थे | 

  सरकार का तर्क: जीव-जंतु का खतरा

यूपी सरकार ने अखिलेश यादव को रोकने का कारण बताते हुए कहा कि बारिश के कारण JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, जिससे माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है। प्रशासन ने अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई, तार बिछाए और पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके साथ ही JPNIC के बाहर टीन की दीवार भी खड़ी कर दी गई।

यह भी पढ़े 👉👉  अयोध्या का राजा अवधेश प्रसाद: अखिलेश, बीजेपी ने तीखा हमला बोला

     अखिलेश का तीखा बयान

Bihar News अखिलेश यादव ने JPNIC जाने से रोकने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकारी अफसरों को बिच्छू कहा। उन्होंने जदयू प्रमुख Nitish नीतीश कुमार से भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की अपील की। इस पर जदयू प्रवक्ता ने अखिलेश को धैर्य रखने की सलाह दी।

आरोप: JPNIC को बेचना चाहती है सरकार

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार JPNIC को बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें माल्यार्पण से रोका गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकनायक जय प्रकाश नारायण के इतिहास से अनजान हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार गूंगी और बहरी है, जो विकास नहीं बल्कि विनाश करने में माहिर है।

यह भी पढ़े 👉👉 तमिलनाडु में ट्रेन हादसा: मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, कई लोग घायल

सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

शुक्रवार को सपा कार्यकर्ता जंजीरों में बंधे हुए प्रदर्शन करने पहुंचे थे। सपा ने यूपी सरकार से पूछा कि क्या अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया गया है, जब उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments