Pakistan Terrorist Attack Karachi : पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची में रविवार रात एक बड़ा हमला हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई और कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। यह हमला रात करीब 11 बजे हुआ और मृतकों का कुल आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है। इस हमले से देश में हड़कंप मच गया है और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि पाकिस्तान में चीन ने भारी भरकम निवेश कर रखा है।
चीनी थे निशाने पर
इस हमले में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया गया। कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब जोरदार धमाका हुआ, जो देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जाता है। विद्रोही गुट बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) Balochistan Liberation Army ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हाल के वर्षों में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर बीएलए ने कई हमले किए हैं।
यह भी पढ़े 👉👉नाव पलटने 78 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी, टाइटेनिक जैसा नजारा
सोमवार को BLA ने एक बयान में कहा कि हमने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक महत्वपूर्ण काफिले को निशाना बनाया। उधर, चीनी दूतावास ने कहा है कि मारे गए इंजीनियर चीनी पैसे से चल रही पोर्ट कासिम पावर जनरेशन कंपनी का हिस्सा थे, जो कराची के पास पोर्ट कासिम पर दो कोल पावर प्लांट बना रही है। यह प्लांट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा है। चीनी दूतावास ने सोमवार को पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों और चीनी कंपनियों को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा है।
Jinnah International Airports