Monday, December 23, 2024
Homeअपराधमास्टर का घिनौनी हरकत, I LOVE YOU बोलो नहीं मारेंगे,...

मास्टर का घिनौनी हरकत, I LOVE YOU बोलो नहीं मारेंगे, बड़ी दीदी से किस मांगते थे , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar News: एक अच्छे शिक्षक बच्चों का भविष्य तय करता है, उसके सामने बच्चे मिट्टी होते हैं और उन्हें यह क्या रूप देता है, वह उस शिक्षक के ऊपर निर्भर होता है। इस शब्द को शर्मसार कर दिया है रोहतास जिले के सरकारी मास्टर ने | 

Rohtas  जिले के सनौरा मध्य विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ की गई घिनौनी हरकत ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। घटना का खुलासा होने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 छोटी बच्चियों से मास्टर कहता था-आई लव यू बोलो,  गलती होने पर  नहीं मारेंगे.  कक्षा 3 की लड़कियों के साथ ये गंदी करतूत हों रहा था . बच्चियां का आरोप हैं की  स्कूल में पढ़ने गई बड़ी बच्चियों को सर कहते थे-एक किस दे दो. हैवान शिक्षक के डर से बच्चियां पहले चुप रहीं लेकिन बाद में परिवार में सारी बातें बतायीं. इसके बाद स्कूल में भारी हंगामा हुआ. हंगामे के बाद शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.

 शिक्षक इश्तियाक अहमद लगातार अश्लील हरकत करते हैं. बड़ी दीदियों से किस मांगते हैं, और कहते हैं कि आई लव यू बोलो, तो गलती होने पर माफ कर देंगे मारेंगे नहीं.

शिक्षक इश्तियाक अहमद की करतूत कब आई सामने, ज़ब दशहरे की छुटी के बाद लड़किया विद्यालय नहीं जाना चाह रही थी तो परिजनों के कारण पूछने पर पत्ता चला की इश्तेयाक सर उन्हें गलत तरीके से छूते हैं, घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद बच्चियों के साथ अश्लील हरकत के आरोप में पुलिस ने शिक्षक इश्तियाक को गिरफ्तार किया है.

आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा

घटना के खुलासे के बाद गांव में भारी हंगामा हुआ। आक्रोशित ग्रामीण और अभिभावक स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। शिक्षक ने एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, घटना की जानकारी मिलने पर बीईओ भी स्कूल में पहुंचे, तब तक  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के छात्राओं और कार्यरत दूसरे शिक्षकों से भी पूरे घटना के बारे में  जानकारी ली है. लड़कियों ने बताया कि शिक्षक इश्तियाक लगातार अश्लील हरकत कर रहा था. इस बात को छात्राएं अपने घर में डर और शर्म के मारे नहीं बता रही थी. लेकिन जब मामला हद से ज्यादा बढ गया तो लड़कियों ने अपने घर के लोगों को शिक्षक की करतूतों की जानकारी दी. हंगामे के बाद पुलिस ने शिक्षक को कस्टडी में ले लिया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं,

विद्यालय के प्रधानाध्यापक  सुनील सोनी ने कहा की ग्रामीणों का यह आरोप गलत हैं  कल कुछ लोग पहुचे और कहने लगे की हमलोग छात्रों का परिजन हैं । उनलोगो ने शिक्षकों पर कुछ बच्चियों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। हमारे यहां पिछले 5 तारीख को भी पेरेंट्स और टीचर की मीटिंग हुई, लेकिन पहले किसी ने भी इस बात की शिकायत नहीं की है। हमारे यहां 3 महिला शिक्षक और 4 रसोइया है। 7 महिलाओं की टीम यहां पर है। यहां पर कोई शिक्षक ऐसी घटना नहीं कर सकता है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments