दिल्ली में बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, रंजन पाठक गिरोह के चार बदमाश मुठभेड़ में ढेर
New Delhi 23 अक्टूबर 2025 —
राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार वांछित अपराधी मारे गए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मुठभेड़ बहादुर शाह मार्ग पर करीब 2:20 बजे रात हुई।
मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में की गई है। इनमें से अमन ठाकुर दिल्ली के करवाल नगर का रहने वाला था, जबकि बाकी तीनों अपराधी बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम पिछले कई हफ्तों से रंजन पाठक गिरोह की गतिविधियों पर नज़र रख रही थी। गिरोह पर बिहार और दिल्ली में कई हत्या, रंगदारी, लूट और हथियार तस्करी के मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश मौके पर ढेर हो गए। मौके से आधुनिक हथियार, गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रंजन पाठक गिरोह दिल्ली में सक्रिय अन्य गैंगों से संपर्क कर रहा था और बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, और गिरोह के अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

