Monday, December 23, 2024
Homeगाँव /घरतेज हवा के साथ झमाझम बारिश में पेड़ गिरे, किसान खुशहाल

तेज हवा के साथ झमाझम बारिश में पेड़ गिरे, किसान खुशहाल

कैमूर- मनुं कुमार सिंह- मौसम के मिजाज बदलने से किसान खुशहाल तो वही कई पेड़ गिर गए, मालूम हो कि बीते 24 घंटे में कैमूर के कई प्रखंडो में दिनभर झमाझम बारिश हुई और मौसम का मिजाज ही बदल गया। आज सुबह से ही झमाझम बादल बरसे। हालांकि इस बीच आंधी में कई जगह पेड़ गिरे, और कहीं बिजली भी बाधित रही। प्रखंड के देवराढ़ कला में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पेड़ गिरे, देवराढ़ कला के वार्ड 6 में एक पेड़ की टहनी ट्रैक्टर के इंजन पर जा गिरा, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉👉 Kaimur करकटगढ़ जलप्रपात में 16 घंटे तक फंसे रहे सैलानी,सफल रेस्क्यू

ट्रैक्टर मालिक मेराज अली ने बताया कि आंधी तेज होने के कारण सागवान का पेड़ दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर की इंजन पर जा गिरा उस समय गाड़ी के पास कोई नहीं था,जिससे बड़ी घटना से खुदा ने बचा लिया। वहीं कुदरा परसथुआ पथ के बजरकोना लोहवा पुल के पास पेड़ गिर जाने से आधा सड़क बाधित हो गया है, जिससे सड़क से सफर कर रहे मुसाफिरों को परेशानी बढ़ गई हैं। हालांकि झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। इस बीच अचानक मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को गर्मी और उमस से बहुत ज्यादा राहत मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments