Hathras, Uttar Pradesh हाथरस जिले में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई, जब एक रोडवेज बस ने एक मैक्स लोडर को टक्कर मार दी।
Hathras Road Accident
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्स लोडर में सवार लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा में तेरहवीं का भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे। मैक्स लोडर में लगभग 30 लोग सवार थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
इस भयानक हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों सहित 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और गंभीर रूप से घायल लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें 👉👉 अच्छी खबर : आँखो से चश्मा हटने वाला हैं, सरकार ने दी मंजूरी