BHABHUA-KAIMUR News भभुआ, कैमूर: न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना भभुआ जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) को महंगा पड़ गया है। न्यायालय ने SP पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे उनके वेतन से काटकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में जमा कराया जाएगा। यह आदेश अपर जिला जज रजनी कुमारी ने दिया है।
घटना भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव की है, जहां नेहा खातून उर्फ प्रियंका की गिरफ्तारी को लेकर 28 नवंबर 2023 को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। आदेश का अनुपालन नहीं होने पर Court कोर्ट ने 10 जून 2024 को संबंधित थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके आदेश का पालन नहीं किया गया, जिससे न्यायालय ने 18 जुलाई को भभुआ एसपी को थानेदार का वेतन बंद करने का आदेश दिया।
डीआईजी को सूचित करने के बावजूद कार्रवाई नहीं
शाहाबाद के डीआईजी को भी पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन न तो आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया और न ही कोर्ट के नोटिस का जवाब दिया गया। कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भभुआ के एसपी पर 5,000 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया है। अब यह राशि SP के वेतन से काटकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में जमा कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार,75 अर्ध-निर्मित पिस्तौल बरामद