बंगाल, बिहार , और सारण एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
Bihar News बिहार के सारण जिले में पुलिस ने एक Saran illegal factory अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो लंबे समय से अवैध हथियारों का निर्माण कर रही थी। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री संचालक अखिलेश सिंह सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रूप रहीमपुर में की गई, जहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।
Bihar Police
छापेमारी में पुलिस ने 75 अर्ध-निर्मित पिस्तौल, हथियार बनाने के कई औजार, एक जनरेटर, पानी की मोटर, जैक लेथ मशीन, तीन जिंदा कारतूस, एक पूर्ण निर्मित पिस्तौल, और दो बाइक बरामद की। गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार मुंगेर के रहने वाले हैं, जो इस अवैध कारोबार में मुख्य भूमिका निभा रहे थे।
सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस अवैध Mini Gun Factory मिनी गन फैक्ट्री का कनेक्शन मुंगेर से जुड़ा हुआ है, जहां से मिस्त्री आकर इस फैक्ट्री में हथियार बनाते थे। यह फैक्ट्री सुनसान इलाके में स्थित थी और इसके पीछे फेवर ब्लॉक बनाने की एक फ्लाई ऐश फैक्ट्री की आड़ ली गई थी।
यह भी पढ़े 👉 वायनाड में भूस्खलन से तबाही: PM मोदी और राहुल गाँधी ने जताया दुःख
इस ऑपरेशन को सफल बनाने में बंगाल एसटीएफ, बिहार एसटीएफ, और सारण एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई का योगदान रहा। एसपी ने बताया कि यह फैक्ट्री काफी समय से चल रही थी और इसे पकड़ने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें 👉 झारखंड में ट्रेन हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतरी, 2 की मौत, 20 घायल
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
अखिलेश सिंह (रूप रहीमपुर मरावला)
मोहम्मद चांद (कासिम बाजार मुंगेर)
मोहम्मद परवेज (कासिम बाजार मुंगेर)
साहिल अख्तर (कासिम बाजार मुंगेर)
इरफान (कासिम बाजार मुंगेर)