Monday, December 23, 2024
Homeदुर्घटनाBihar प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में आकाशीय बिजली से 19 लोगो कि...

Bihar प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में आकाशीय बिजली से 19 लोगो कि मौत

Bihar News :- बिहार में हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कई जिलों में लोगों की जान गई है। ये घटनाएं बारिश के दौरान हुईं, जब लोग खेतों में काम कर रहे थे, पेड़ के नीचे शरण ले रहे थे, झोपड़ी में छुपे थे |

   जहानाबाद जिले में मखदुमपुर  तीन युवक खेत में रोपनी के लिए गए थे। बारिश के बाद पेड़ के नीचे मोबाइल पर वीडियो देखने लगे, उसी दौरान बिजली गिर गई। 3 युवक कि मौत

यह भी पढ़ें 👉 भभुआ: न्यायालय के आदेश की अवहेलना पर SP को 5,000 रुपये का जुर्माना

 छपरा जिले में बिजली गिरने से  3 लोगो कि मौत

नालंदा जिले में वज्रपात से 2 लोगो कि मौत 1 बृजन जमादार खेत में काम कर रहे थे  तो बिजली गिर जिससे उनकी मौत हों गई 2 बारिश में नहा रहे किशोर की ठनका से मौत हो गई

औरंगाबाद जिले के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने 4 लोग (3 महिलाएं और 1 पुरुष) कई लोग गंभीर रूप से घायल

रोहतास जिले में करगहर प्रखंड, देव खैरा गांव आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार पर कहर गिर गया चाचा और भतीजा मौत 5 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल

 गया जिले में बेलागंज , पनारी गांव घटना खेत में काम कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए 8 लोग मोटर मशीन के लिए बने केबिन में चले गए. 5 लोग निचे बैठे  गए , बाकि तीन लोग खटिया पर बैठ गए . इस बीच बज्रपात हुआ तो जमीन पर बैठे पांचो लोगों की मौत मौके पर हो गई. वहीं, खटिया पर बैठे तीन लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.वज्रपात की चपेट में आने से  5 लोग (जितेन्द्र महतो, मीना देवी, शंकर राव, बली भगत, नन्हकी देवी) कि मौत हों गई | 4 लोग (राजू कुमार, मोति प्रजापति, मोटे भगत, अनिल महतो) गंभीर रूप से झुलसे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments