Madhya Pradesh पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत पर आक्रोश, महिलाओं ने अपने कपड़े उतार दी
बात समाज की :- MP मध्य प्रदेश के म्याना थाना क्षेत्र के भीड़रा गांव में दो महीने पहले हुई लूट के मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए पारदी समुदाय के युवक देव पारदी की संदिग्ध मौत को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। देव पारदी की बारात उसी दिन जाने वाली थी जब उसे और उसके चाचा गंगाराम पारदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, पूछताछ और लूट के सामान की बरामदगी के दौरान देव के सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे म्याना अस्पताल ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की 45 मिनट की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।