Bihar News : अफसर के झूठे अपहरण की साजिश का पर्दाफाश, सरकार की हुई किरकिरी
बात समाज की :- बिहार में चलती ट्रेन से नवचयनित अफसर के अपहरण की खबर ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी। हालांकि, जांच के बाद यह मामला एक झूठी साजिश निकली, जिसे अफसर ने खुद ही रचा था।
बेगूसराय Begusarai जिले के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र दीपक कुमार पाठक को उनके परिवार ने हथिदाह जंक्शन से हटिया कोशी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाया था। उन्हें गया में अपनी नई ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।
दीपक ने बीपीएससी BPSC द्वारा जारी सूची में अपना नाम दिखाकर परिवार को गुमराह किया और पूजा-पाठ और मिठाई बांटने के बाद योगदान देने के बहाने निकला। लेकिन बीच रास्ते में उसने अपनी गलती छुपाने के लिए अपहरण की साजिश रची।
दीपक ने ट्रेन से उतरकर खेत की ओर भागने का नाटक किया और इस बीच अपने फोन से घरवालों को सूचना दी कि अपराधियों ने उसे जबरन ट्रेन से उतारकर अपहरण कर लिया है। इसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। इस सूचना से परिवार वाले घबरा गए और खुसरूपुर पहुंचकर जीआरपी और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें 👉 बाँसी नदी की सफाई व सौंदर्यकरण के लिए सांसद श्री सुनील कुमार ने की जिलाधिकारी से मुलाकात