Monday, December 23, 2024
Homeअपराधरूस पर आतंकी हमला,17 पुलिसकर्मी और एक पादरी मारे गए

रूस पर आतंकी हमला,17 पुलिसकर्मी और एक पादरी मारे गए

 

Russiaपर आतंकी हमला,17 पुलिसकर्मी और एक पादरी  मारे गए 

बात समाज की :- रूस के Dagistan   प्रांत में आतंकी हमलों की एक नई लहर ने देश को हिला दिया है। रविवार को हुए इन हमलों में दो शहरों, डर्बेंट और मखचकाला, में सिनेगॉग, दो चर्च और एक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कम से कम 17 पुलिसकर्मी और एक पादरी सहित कई लोग मारे गए, और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। आतंकियों ने पादरी का गला काट दिया और चर्च में अंधाधुंध फायरिंग की।

बात

यह भी पढ़ें 👉 UGC NET पेपर लीक मामले की जांच करने पहुंची CBI टीम पर ग्रामीणों द्वारा नकली समझ हमला

रूसी सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराया और मखचकाला में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। दागिस्तान में ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिसमें टैंक और स्पेशल फोर्स तैनात हैं। दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और लोगों से शांत रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के ट्रक पर किया हमला, सुकमा में दो जवान शहीद

हमलों के बाद पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है, और सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

दागिस्तान में हुए इस बड़े पैमाने पर आतंकी ऑपरेशन को देखकर जानकारों का मानना है कि इन आतंकी संगठनों को कहीं न कहीं बाहरी समर्थन मिला होगा।

 

लोकसभा चुनाव में हार के बाद याद आया आनंद, राष्ट्रीय संयोजक घोषित

इस हमले के बाद दागिस्तान में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments