National News कश्मीर के Budgam जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। BSF (सीमा सुरक्षा बल) जवानों की एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 28 जवान घायल हो गए हैं, जबकि चार जवानों की मौत हो गई है। दुर्घटना बडगाम Budgam के ब्रिल गांव में हुई, जब बस में 36 जवान सवार थे। स्थानीय प्रशासन और बचावकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर घायल जवानों को अस्पताल पहुँचाया।
यह दुर्घटना Kashmir कश्मीर घाटी के लिए एक बड़ा झटका है और जवानों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है। बस के खाई में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।