बात समाज की हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिसमें राज्यों को एसटी और एससी आरक्षण में अन्य जातियों को शामिल करने की अनुमति दी गई। इस फैसले के बाद ST एसटी और SC एससी समुदायों में व्यापक विरोध देखा जा रहा है। इसी विरोध के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान फर्स्ट पर ट्रेंड कर रहा है |
बसपा 35 साल बाद सड़क पर होंगी
भारत बंद के विरोध का मुख्य उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द करना और इसे पलटवाना है। इस आंदोलन को कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। भारत बंद का समर्थन बसपा प्रमुख मायावती ने भी दिया हैं और और उन्होंने कहाँ हैं की उनके कार्यकर्ता पुरे देश भर में इस आंदोलन में साथ रहेंगे उनके पार्टी के युवा नेता आनंद ने कहाँ कि अदालत के फैसले के बिरोध में मेरा समाज शामिल होगा एवं बसपा का झंडा भी देखने को दिखेगा , अपने अपने तहसीलों में एसडीएम को ज्ञापन देंगे |
घुस मागने का ऑडियो वायरल, दरोगा जी सस्पेंड
आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ के नेता आजाद पासवान ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहाँ हैं की आरक्षण को नवी सूची में डाला जाए| निजी क्षेत्र और न्यायिक क्षेत्र में आरक्षण दिया जाए एवं क्लॉजियम सिस्टम को समाप्त करने की बात कही |