ओमान के तट पर तेल टैंकर डूबा: 16 क्रू मेंबर्स लापता, बचाव कार्य जारी
बात समाज की :- ओमान से यमन की ओर बढ़ रहा ऑयल टैंकर “प्रैस्टीज फाल्कन” दुक्म बंदरगाह के पास समुद्र में डूब गया। इस जहाज पर 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई सहित कुल 16 क्रू मेंबर सवार थे। 117 मीटर लंबा यह टैंकर 2007 में बनाया गया था।
यह भी पढ़ें 👉 यूपी बीजेपी में उपचुनाव से पहले संगठन में बदलाव के संकेत, मौर्य को मिल सकती