तिरहुत स्नातक क्षेत्र चुनाव: जेडीयू के अभिषेक झा संभावित उम्मीदवार
Bihar News
बात समाज की :- बिहार Bihar की तिरहुत स्नातक क्षेत्र से चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। जेडीयू की ओर से पार्टी के तेज-तर्रार प्रवक्ता अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। सीएम नीतीश कुमार से अभिषेक झा की मुलाकात ने इस अटकलबाजी को और भी बढ़ा दिया है। अभिषेक झा ने सीएम के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हमारे अभिभावक आदरणीय नीतीश कुमार जी से मिलकर आगे के राजनीतिक मिशन के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बन जाने से तिरहुत (Tirhut) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट खाली हो गई है। नियमानुसार, पद रिक्त होने के 6 महीने के अंदर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होती है और यह अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो रही है।
Abhishek jha का राजनीतिक सफर
अभिषेक झा ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई NIT से की है। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को छोड़कर जेडीयू ज्वाइन की थी। जेडीयू में उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं और वर्तमान में वह पार्टी के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। झा जेडीयू को लेकर हमेशा से मुखर होकर अपनी बात रखते रहे हैं और टीवी पैनलिस्ट के रूप में भी सक्रिय रहे हैं। अब उन्हें विधान परिषद भेजने की तैयारी चल रही है, जिससे उनके समर्थक काफी खुश हैं।
विधान परिषद में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर कार्ययोजना जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को पहली बार और 23 अगस्त को दोबारा इससे संबंधित नोटिस प्रकाशित होगा।
इस चुनाव में अभिषेक झा की संभावित उम्मीदवारी ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और जेडीयू के समर्थकों के बीच उत्साह का माहौल है।