Monday, October 7, 2024
HomeUncategorizedप्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ, नौकरी का ऑफर देख पुलिस भी हैरान

प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ, नौकरी का ऑफर देख पुलिस भी हैरान

बात समाज की-:धोखाधड़ी के मामलों के लिए एक अपराधी हरियाणा के मेवात में अब ठगी एक नया पैटर्न सामने आया है.
ओटीपी,केवाईसी के बाद मेवात में अब एक अलग तरह का विज्ञापन देकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक विज्ञापन की शिकायत मिलने पर नूह जिले की साइबर थाना पुलिस ने दो जालसाजों को अरेस्ट किया है.

यह दोनों जालसाज युवाओं को जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ नया तहत का विज्ञापन दिया था.इस विज्ञापन को देखकर खुद पुलिस का भी दिमाग घूम गया.

वहीं जब मामले की तह तक पहुंची पुलिस तो इस ठगी का पैटर्न जानकर हैरान रह गई.

अब तक विभिन्न तरीके की नौकरी के लिए खूब विज्ञापन निकलते रहे हैं. पहली बार एक ऐसी नौकरी का विज्ञापन देखने को मिला है, जो दिमाग को हिला दिया. बताया जाता है की जालसाजों ने यह विज्ञापन ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करने को लेकर है, जिनकी शादी को एक वर्ष हो गया और उन्हें बच्चा नहीं हो रहा है तो इसे लेकर जालसाजों ने सोशल मीडिया पर सुंदर महिलाओं को फोटो डालते हुए ऑफर दिया था कि इन्हें प्रेग्नेंट करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा.

इसके लिए जालसाजों ने शर्त भी रखी थी जिसमे युवा सहज ही इससे प्रभावित होकर जाल में फंस जाते थे. जैसे ही लोग इस विज्ञापन को देखकर इसमें दिए नंबर पर फोन करते थे, जालसाज सिक्योरिटी और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 750 रुपये की डिमांड करते थे. वहीं रजिस्ट्रेशन का झांसा देने के बाद जालसाज अलग अलग तरीके से युवाओं को उलझाकर लाखों रुपये तक निकलवा लेते थे. इसी तरह की शिकायत मिलने पर नूंह साइबर थाना पुलिस ने दो जालसाजों को अरेस्ट किया है.

इन आरोपियों की पहचान पलवल के हथीन थानांतर्गत बुराका का रहने वाले एजाज और नूह जिले के पिनगवां निवासी इरशाद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइलों फोन और चार सिमकार्ड बरामद किया है. इनमें से दो सिम कार्ड महाराष्ट्र से और दो असम के पते से खरीदी गई हैं. बताया जाता है की इनके पास चार फेसबुक अकाउंट भी था। पुलिस के मुताबिक हरियाणा में इस तरह की ठगी का यह पहला मामला है. पुलिस के मुताबिक अबतक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह करीब एक साल से इसी पैटर्न पर वारदातों का अंजाम दे रहे हैं. अब तक दर्जनों लोग इनकी चपेट में आ चुके हैं. हालांकि शिकायत पहली बार किसी पीड़ित ने पुलिस में दी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments