- साइकिल पर सवार होकर निकले घर … सबको कहा अलविदा
- देखिए एक प्रधानमंत्री के सादगी की कहानी…जिसे देख आपको नहीं होगा यकीन
बात समाज की-: नीदरलैंड के निवर्तमान प्रधान मंत्री मार्क रूट ने 14 साल के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह जिम्मेदारी पूर्व खुफिया प्रमुख डिक शूफ को सौंपी है. किंग विलेम-अलेक्जेंडर की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में डिक शूफ़ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पिछले साल नवंबर में दक्षिणपंथी नेता गीर्ट वाइल्डर्स की चुनावी जीत के बाद करीब सात महीने तक जटिल बातचीत चली, जिसके बाद नई सरकार का गठन हुआ. इस दौरान मार्क रूट का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो मार्क रूट साइकिल से जाते दिख रहे हैं।
इसे भी देखें -:
रोहतास में जल प्रताप का कहर, महादेव मंदिर में मची अफरातफरी
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना घर छोड़ कर दूसरे के घर में मनाए अपना जन्म दिन जाने क्यों
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शांत स्थिति अपने ऑफिस से अनोखे अंदाज में निकलते नजर आ रहे हैं. वह साइकिल से ऑफिस से निकल रहे हैं. रूट ने अपना प्रधान मंत्री कार्यालय से आखिर बार विदा लिया.
इस दौरान वह नए पीएम डिक शूफ से बात करते भी नजर आ रहे हैं. इस अलग अंदाज को देख किसी को भी नहीं यकीन हुआ है कि निवर्तमान पीएम साइकिल से निकल सकते हैं. आपको बता दें कि देश की पारंपरिक राजनीति से कुछ अलग देखने को मिल रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह बिना किसी पार्टी संबद्धता के नेतृत्व संभाल रहे हैं.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब रूटे ने साइकिल की सवारी की हो। पर्यावरण का संदेश देने के लिए पहले भी वह कई बार साइकिल से बैठकों में पहुंचे हैं। पूर्व आइपीएस और पुडुचेरी की गवर्नर रहीं किरण बेदी ने एक्स (X) पर उनके इस अनूठी विदाई समारोह का वीडियो शेयर किया है।
वहीं रूट नाटो के महासचिव की भूमिका में नजर आएंगे. 14 वर्ष तक नीदरलैंड का नेतृत्व करने के बाद रूटे अब उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव का पदभार संभालेंगे। नाटो ने बीते माह उन्हें महासचिव नियुक्त किया है, वे जेन्स स्टोल्टेनबर्ग का स्थान लेंगे। जेन्स एक दशक से ज्यादा समय से नाटो के महासचिव रहे हैं। 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था।
वहीं, नीदरलैंड में ऐतिहासिक चुनाव के बाद पहली धुर दक्षिणपंथी सरकार के आने के बाद देश में एक अलग ही बदलाव देखने को मिल रहा है. गीर्ट वाइल्डर्स के नेतृत्व वाले इस गठबंधन ने रूट के लंबे समय तक पीएम बने रहने के बाद शासन में बदलाव का वादा किया है. नए पीएम डिक शूप ने बुधवार को संसद में भाषण दिया और नई सरकार के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही.