neetu hatyakand मिठोपुर गाँव में नीतू कुमारी की हत्या, ग्रमीणो में भय और संदेह का माहौल
बात समाज की :- रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मिठोपुर गांव में 19 वर्षीय नीतू कुमारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल हैं. नीतू का शव शनिवार को मोकर नहर से बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया।

नीतू कुमारी, के पिता कमलेश कुमार ने बताया की , तीन दिन पहले घर से दोपहर में निकली थी। उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने नीतू को आस पास काफी खोजबीन की, लेकिन जब कही पत्ता नहीं चला तो उन्होंने इंद्रपुरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीतू की खोजबीन शुरू की और अंततः शनिवार को उसका शव मोकर नहर से बरामद किया।

Neetu के पिता, कमलेश कुमार ने बताया कि नीतू ने दोपहर में मोबाइल फोन पर किसी से बात की और फिर घर से बाहर निकल गई। उसके बाद क्या हुआ, इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा की हमको पुलिस पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि मेरी बेटी को न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़े 👉अयोध्या का राजा अवधेश प्रसाद: अखिलेश, बीजेपी ने तीखा हमला बोला
परिवार ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना ने ग्रामीणों के बीच डर और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरीके की घटना पहले कभी नहीं हुई और इससे सभी डरे हुए हैं। कई अफवाहें भी फैल रही हैं।


