बिहार के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग से धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
Bihar के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को हाल ही में कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू के गिरोहों से जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव ने इस धमकी के मद्देनज़र बिहार के डीजीपी, पूर्णिया रेंज के डीआईजी और एसपी को इस मामले की जानकारी दी और गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। धमकियों के बाद पप्पू यादव ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए बिहार और केंद्र सरकार जिम्मेदार होंगी।
धमकी का कारण
हाल ही में मुंबई में NCP नेता और व्यापारी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। इस घटना के बाद Pappu यादव ने बिश्नोई के नेटवर्क पर तीखा बयान देते हुए उसे “दो टके का अपराधी” कहकर अपमानित किया और दावा किया कि अगर उन्हें कानून अनुमति दे, तो वे 24 घंटे में उसके नेटवर्क का खात्मा कर सकते हैं। यादव के इस बयान के बाद, बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर भी उन्हें निशाना बनाया।
धमकियों की प्रकृति
सांसद पप्पू यादव को फोन के माध्यम से धमकाया गया। बताया गया कि जिस नंबर से उन्हें कॉल आया था, उस पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी हुई थी। फोन पर धमकी देने वाले ने कहा कि सांसद को “टीआरपी कमाने के चक्कर” में नहीं पड़ना चाहिए, वरना “रेस्ट इन पीस कर देंगे।” यही नहीं, झारखंड में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के करीबी मयंक सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को धमकी दी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यादव को अपनी औकात में रहकर राजनीति करनी चाहिए और लॉरेंस बिश्नोई के बारे में अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।
‘सुधर जाओ, नहीं तो अंजाम भुगतोगे’
अमन साहू गैंग की ओर से भी यादव को धमकाते हुए कहा गया कि “सुधर जाओ नहीं तो आगे हम देख लेंगे।” यादव ने जवाब में कहा कि उनका बयान केवल राजनीतिक था और उनका लॉरेंस बिश्नोई या उसके गैंग से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।
सुरक्षा की मांग
सांसद पप्पू यादव ने इस मामले पर बिहार और केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, और ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। यादव का कहना है कि उन्हें अपने जीवन पर संकट महसूस हो रहा है और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसका जिम्मा बिहार और केंद्र सरकार पर होगा।
पप्पू यादव का बयान
पप्पू यादव ने कहा, “यह देश है या हिजड़ों की फौज? एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को धमकाता है और हमारी सरकारें मूकदर्शक बनी हैं। अगर मुझे कानूनी अनुमति दी जाए तो 24 घंटे के भीतर लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा।”
पप्पू यादव पर यह धमकियाँ बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी इन गैंग्स से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ उनकी आवाज बुलंद रहेगी। अब देखना यह है कि बिहार और केंद्र सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती हैं।