Monday, December 23, 2024
Homeखेलचैंपियन बनने के बाद पहला ही मैच हारी टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के...

चैंपियन बनने के बाद पहला ही मैच हारी टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के सामने फेल हुए आईपीएल के धुरंधर

चैंपियन बनने के बाद पहला ही मैच हारी टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के सामने फेल हुए आईपीएल के धुरंधर

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने झेला झटका, जिम्बाब्वे से 13 रनों से मिली हार

वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम अपने अगले ही मैच में जिम्बाब्वे से हार गई। शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल सितारों से सजी टीम इंडिया हरारे के मैदान पर 116 रनों का लक्ष्य हासिल करने में असफल रही।

यह भी पढ़े 👉 यूके की राजनीति में चमका ये भारतीय चेहरा

टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक हफ्ते बाद भारतीय टीम ने पहली बार मैदान में कदम रखा। जिम्बाब्वे, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी, ने 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 13 रनों से हराया। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 116 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 115 रन बनाए, जबकि भारतीय पारी 102 रनों पर सिमट गई|


👍 बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी ख़बर, एडमिट कार्ड 9 जुलाई से होगा जारी

     भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर में शुरू हो गया। अभिषेक शर्मा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर उतरे रुतुराज गायकवाड़ भी सिर्फ 7 रन ही बना सके। रियान पराग के बल्ले से 2 रन निकले तो रिंकू सिंह का खाता नहीं खुला। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 28 रन पर 4 विकेट था। 43 के स्कोर पर ध्रुव जुरेल (7) भी आउट हो गए। 31 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान शुभमन गिल जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 47 रन था।साहस और वीरता का प्रतीक: नक्सली सर्च अभियान में पैर गंवाने के बाद भी शौर्य चक्र से सम्मानित हुए बिभोर कुमार सिंह

       भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बनाते हुए जिम्बाब्वे की टीम को नौ विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। बिश्नोई (13 रन देकर चार विकेट) को ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (11 रन देकर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला, जिससे जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद उछाल भरी पिच पर कोई मजबूत साझेदारी करने में जूझती नजर आयी।

        जिम्बाब्वे की पारी का हाल
जिम्बाब्वे ने तेज शुरुआत की और पावरप्ले में उसने दो विकेट पर 40 रन बना लिये थे। इनोसेंट काइया के मुकेश कुमार की गेंद पर आउट होने के बाद वेस्ली मधेवेरे (21 रन) और ब्रायन बेनेट (22 रन) ने तेजी से 34 रन जोड़े। छठे ओवर में बिश्नोई ने बेनेट को अपनी गुगली पर आउट कर जिम्बाब्वे की पारी का रुख बदल दिया। फिर जिम्बाब्वे के तीन और बल्लेबाज पवेलियन लौट गये, जिसमें मधेवेरे के अलावा ब्लेसिंग मुजारबानी और ल्यूक जोंगवे शामिल थे। कप्तान सिकंदर रजा (17 रन) के संयम से टीम ने संभलने की कोशिश की। टीम में हड़बड़ाट साफ दिख रही थी। जोनाथन कैंपबेल (शून्य) रन आउट हो गये।

 
टॉप-6 में से 5 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर में शुरू हो गया। शुभमन गिल की 31 रनों की पारी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया।

गेंदबाजों का प्रदर्शन रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 115 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे की पारी सिकंदर रजा और वेस्ली मधेवेरे की पारियों ने जिम्बाब्वे को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments