दो दोस्त एक साथ पढ़ते थे सैनिक स्कुल में, एक ने सम्हाला थल सेना तो दूसरा ने नौसेना
बात समाज की :- यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है। दो दोस्तों, उपेंद्र द्विवेदी और दिनेश कुमार त्रिपाठी, जो सैनिक स्कूल रीवा, मध्य प्रदेश में एक साथ पढ़े|
इसे संयोग कहे या होनहारों का कमाल, लेकिन जो भी है, बहुत दिलचस्प है. दरअसल, भारतीय सेना का कमान संभालने वाले नए थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी और वर्तमान में नौसेना के अध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी दोनों सैनिक स्कूल से ही पढ़े लिखे हैं. उसमें भी खास बात यह है कि दोनों ने एक साथ सैनिक स्कूल में ही पढ़ाई की है. दोनों इसी स्कूल में क्लासमेट रहे हैं.
मध्य प्रदेश के रीवा का सैनिक स्कूल. यही स्कूल है जहां दो बच्चों ने एक साथ एक ही क्लास में पढ़ाई की और उनमें से एक आगे चलकर भारतीय सेना का थल सेना प्रमुख बन गया, तो दूसरा तीन महीने पहले ही नौसेना का अध्यक्ष बना. 30 जून को उपेंद्र द्विवेदी जहां थल सेना प्रमुख यानि आर्मी चीफ का पद संभालेंगे, वहीं दिनेश कुमार त्रिपाठी अभी 30 अप्रैल को ही नौसेना प्रमुख बने हैं.
यह कहानी दिखाती है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, और यह कि एक मजबूत शैक्षिक नींव कितनी महत्वपूर्ण होती है।