रात में ही हुवा सूर्योदय, जीता भारत, अमेरिका ने दिल |
अमेरिका ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं…मैच की आखिरी गेंद पर जसदीप सिंह रन आउट हुए हैं…पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद और पावरप्ले में सिर्फ 18 रन जोड़ने के बाद… नितीश कुमार की बल्लेबाजी के दम पर अमेरिकी टीम ने अगले चार ओवरों में 38 रन जोड़े…नितीश कुमार अमेरिका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे|
भारत के तरफ बेहतरीन गेंदबाजी की शुरुवात A सिंह ने किया और चार विकेट लिया दो विकेट हर्दिक ने लिए,एक विकेट पटेल को मिला |
भारत की बैटिंग शुरुवात ठीक नहीं रहा, रोहित और कोहली को Netravalkar ने जल्द आउट कर दिया | कुछ देर पिच पर रहने के बाद के बाद पंत भी 18 रन बनाकर अली खान का शिकार हों गए | अब पूरा दामोदर शिवम और सूर्य कुमार पर आ गई दोनों ने संघर्ष करते हुए भारत को 18.02 ओवर में जीत दिलाये | सूर्य कुमार यादव ने 49 गेंदों पर 50 रन बनाये जिसमे 2छक्के और 2चौका शामिल हैं | शिवम ने 35 गेंद पर 31 रन बनाये |