गांधीनगर, गुजरात – सोमवार को गुजरात हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरा गुमनाम मेल न्यायालय के आधिकारिक ईमेल पते पर भेजा गया था। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, कोर्ट परिसर की सभी गतिविधियां तत्काल रोक दी गईं और पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया।
पुलिस, बम निरोधक दस्ते और स्निफर डॉग की टीमों ने हाईकोर्ट परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। सभी एंट्री और एग्जिट गेट सील कर दिए गए हैं। जोन 1 के प्रभारी पुलिस उपायुक्त सफीन हसन ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है और मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाईकोर्ट में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमकी मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक बम जैसी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। पुलिस साइबर सेल मेल की ट्रैकिंग में जुटी है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।