Monday, December 23, 2024
Homeदुर्घटनामालेगांव में अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बेपटरी

मालेगांव में अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे बेपटरी

Rail accident महाराष्ट्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां मालेगांव के पास गुरुवार को एक और रेल हादसा हो गया। अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के इंजन समेत 8 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है, हालांकि गनीमत रही कि हादसे में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े 👉👉👉झारखंड मुक्ति मोर्चा का भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक, 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस गुरुवार को अगरतला से खुली थी। दोपहर करीब चार बजे डिबालोंग स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारियों के अलावा टेक्निकल टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे के बाद इस रूट पर परिचालन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 03674263120, 03674263126 पर फोन कर हादसे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments