बात समाज की :- दो आरोपियों को छोड़ने के बदले पैसे मांगने के आरोप में जमुई एसपी ने गरही थाने के दरोगा को सस्पेंड कर दिया है | बात दरअसल यह है कि जमुई जिले के गरहीं थाना क्षेत्र के खोटवाटांड़ गांव में 15 अगस्त को झंडा तोलन के लिए दो पक्षो के बिच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुआ था |
वहां पुलिस पहुंची तो सीताराम दास और प्रकाश रविदास को शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई | इसी बीच इन आरोपियों को छुड़ाने के लिए अभिजीत कुमार दास से दरोगा ने 10 हजार रूपये की मांग की । लेकिन अभिजीत के द्वारा ₹2000 की बात कही गई इस पर दरोगा जी ने गुसाते हुए कहां इससे काम नहीं चलेगा यह सारी बाते फोन में रिकॉर्ड हों गया फिर क्या था यह ऑडियो वायरल हों गई |
https://batsamajki.com/?p=1880
दरोगा जी यह भूल गए थे हम की सारी बातें फोन पर कर रहे हैं तब तक बहुत देर हो चुकी थी | वायरल ऑडियो जिले के एसपी के पास पहुंच गया उन्होंने छानबीन करते हुए ऑडियो को सही पाया और दरोगा विवेक कुमार को सस्पेंड कर दिया कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं