बात समाज कि :- इटाढ़ी / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनीक क्लासेस शिक्षक दीपक कुमार एवं मुकेश गुप्ता द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में आदर्श मिडिल स्कूल इटाढ़ी के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पौधारोपण की शुरुआत आदर्श मिडिल स्कूल इटाढ़ी से हुई और इटाढ़ी थाना सहित अन्य स्थानों पर लगभग 200 पौधे लगाए गए। यह अभियान इटाढ़ी के मेन रोड से जलवासी होते हुए हरपुर खनीता तक चला।
इस अभियान में यूनीक क्लासेस के छात्रों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और युवा भी शामिल हुए। छात्रों ने बैनर के साथ “सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम” जैसे स्लोगन बोलते हुए लोगों को जागरूक किया।
यह भी पढ़ें 👉👉 बारिश के मौसम में सापों से बचने के लिए कुछ जरुरी पौधे लगाए और अपने घरों को सुरक्षित रखें |
इस अभियान में युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इटाढ़ी के उप नगर परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार, इटाढ़ी थाना प्रभारी सोनू कुमार, और क्षेत्र के समाजसेवी पीयूष कुशवाहा, रोहित चौधरी, मुकेश कुमार गुप्ता समेत कई अन्य लोग भी शामिल हुए।
बनारपुर में बच्चों को दिया गया कॉपी और कलम
चौसा/ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बनारपुर गाँव में कर्म मेरा सेवा सहयोग मंच के द्वारा चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव आजादी का जश्न मनाया गया | झंडातोलन के बाद संस्था के सदया उमेश मौर्य के द्वारा 100 छोटे-छोटे बच्चों को किताब कॉपी कलम पेंसिल रबर कटर का
वितरण किया गया कार्यक्रम में प्रेमलाल सिंह श्री राम जी कुशवाहा, दिनेश सिंह, प्रभु यादव, प्रदीप पहलवान, रामाशीष सिंह जुगुन सिंह अन्य शामिल रहे|