Monday, October 7, 2024
Homeअपराधटल गया हादसा, 19 बम को किया गया निष्क्रिय, नहीं तो दहल...

टल गया हादसा, 19 बम को किया गया निष्क्रिय, नहीं तो दहल जाता

असम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा हादसा टला, 19 बम बरामद

सम – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असम में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई, जब उग्रवादियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर 19 बम रख दिए थे। इन बमों का उद्देश्य आजादी के महोत्सव को मातम में बदलना था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह साजिश विफल हो गई और सभी बमों को ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो सैनिक शहीद, चार आतंकी ढेर

इस कायराना हरकत की जिम्मेदारी यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (ULFA-I) ने ली है। यह एक उग्रवादी संगठन है जिसे पहले से ही बैन किया जा चुका है। ULFA-I का दावा है कि उनका मकसद असम में बम धमाके कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करना था।

आप सभी पाठक बंधुवो को स्वतंत्रा दिवस कि हार्दिक शुभकामनायें

इन बमों को असम के विभिन्न शहरों जैसे गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, नागांव, और शिवसागर के DTO ऑफिस, ONGC गेट, मेडिकल कॉलेज, आर्मी कैंप, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्लांट किया गया था। हालांकि, पुलिस की समय पर कार्रवाई से सभी बम निष्क्रिय कर दिए गए।

https://batsamajki.com/?p=1834

ULFA-I ने खुद यह खुलासा किया कि उन्होंने 19 जगहों पर बम प्लांट किए थे, जो 6 बजे से 12 बजे के बीच फटने वाले थे। लेकिन तकनीकी कारणों से यह साजिश नाकाम हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments