Buxar: बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी पंचायत के मुखिया बिस्मिल्लाह के भाई असगर अली पर जानलेवा हमला किया गया है। अज्ञात अपराधियों ने असगर अली को गोली मार दी, जिससे उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 हैवानियत की हदें पार: जब इंसान बना दरिंदा, गर्भवती बकरी के साथ गैंग रेप
बिहार के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वत चक गांव में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें 38 वर्षीय युवक मोहम्मद असगर अली को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। यह घटना इलाके में तनाव और भय का माहौल पैदा कर गई है।
मोहम्मद असगर अली, उम्र 38 वर्ष, बन्नी गांव के निवासी और मुखिया प्रतिनिधि मीर बिस्मिल्लाह के भाई
असगर अली अपने खेत की सिंचाई करने के लिए बधार गए थे।इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे विवादित जमीन पर खेती करने से मना किया।असगर अली ने इस पर विरोध जताया, जिसके बाद मामला शांत हो गया।जैसे ही असगर अली बाइक चालू करने का प्रयास कर रहे थे, उन पर गोली चलाई गई। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।गोली लगते ही हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल असगर अली को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार और थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। जख्मी युवक के बयान के आधार पर तीन लोगों के नाम पुलिस को बताए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अभी तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है।