Rohtas झरने में नहा रहे थे लोग, तभी अचानक आई बाढ़, कई सैलानी तेज बहाव में फंसे, रेस्क्यू किया गया
रोहतास के कैमूर Kaimur पहाड़ी स्थित मां तुतला भवानी धाम में अचानक बाढ़ आने से आधा दर्जन से अधिक सैलानी जलकुंड के आसपास फंस गए।Forest department वन विभाग की टीम ने सभी सैलानियों को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर लिया। वन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम सैलानी वाटरफॉल का आनंद ले रहे थे जब अचानक पहाड़ी से पानी गिरने लगा और बाढ़ आ गई।
यह भी पढ़ें 👉 BPSC ने पेपर लीक के बाद परीक्षा का पैटर्न चेंज कर दिया है
वाटरफॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे पत्थरों पर बैठे सैलानी पानी के तेज बहाव में फंस गए। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सैलानियों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें 👉 मध्यप्रदेश , स्टेचर ना मिलने पर पत्नी ने पति को पीठ पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल
वन विभाग ने सैलानियों को आगाह किया है कि वे जलकुंड के गहरे पानी में न जाएं। वहां बैरिकेडिंग की गई है और डेंजर एरिया चिन्हित है, लेकिन कुछ सैलानी नियमों का पालन नहीं करते। वन विभाग ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि इस तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।