Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षा /नौकरीBPSC ने पेपर लीक के बाद परीक्षा का पैटर्न चेंज कर दिया...

BPSC ने पेपर लीक के बाद परीक्षा का पैटर्न चेंज कर दिया है

BPSC ने पेपर लीक के बाद परीक्षा का पैटर्न चेंज कर दिया है

बात समाज की :- पेपर को वायरल होने से बचाने के लिए BPSC ने प्रयोग करते हुए TRE 3 की परीक्षा में एक ही जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट रखने का निर्णय लिया है। प्रश्न पत्र सेट करने में भी काफी सावधानी बरती जा रही है। जिस प्रेस से प्रश्न पत्रों की छपाई होती थी, उसे भी BPSC ने बदल दिया है। वैसे परीक्षा केंद्रों को भी बदलने की संभावना है जहां पूर्व में परीक्षा हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 मध्यप्रदेश , स्टेचर ना मिलने पर पत्नी ने पति को पीठ पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

TRE 3 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक 27 जिलों के कुल 404 केंद्रों पर आयोजित होनी है। 19, 20 और 21 जुलाई को पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी। वहीं, 22 जुलाई को दो पाली में परीक्षा होगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी।

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81,305 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह वैकेंसी 87,774 पदों के लिए निकाली गई है।

प्राथमिक विद्यालय में 28,026 पद शामिल हैं, जिसके लिए 1,60,644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य विद्यालय में 19,645 पद हैं, जिसके लिए 2,13,940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक विद्यालय में 16,970 पद हैं, जिसके लिए 1,44,735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उच्च माध्यमिक में 22,373 पद हैं, जिसके लिए 61,986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments