बात समाज की-: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव हाल में संपन्न हुआ. चुनाव में चुने गए सांसद ने शपथ ले ली है, उसके साथ शपथ कार्यक्रम और राष्ट्रपति का अभिभाषण सत्र समाप्त हो चुका है. अब इसी क्रम देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आने वाले कुछ दिनों में देश के लिए पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी.
उसके बाद ये पता चल पाएगा कि देश किस गति में जा रहा है. रेलवे से लेकर रक्षा तक की हाल किस तरफ जाने वाला है. इसी क्रम में देश के पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने है. महाराष्ट्र, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा हरियाणा में चुनाव होने हैं.
बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से हुई खास बात , जो आपके लिए हो सकता है बेहतर
इसको लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. हाल ही में हुए लोकसभा के सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि कई राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को कड़ी शिकस्त देंगे. इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है.
क्या है स्थिति
वर्तमान समय में केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार है. हरियाणा में भाजपा की सरकार चल रही है. महाराष्ट्र में एकनाथ के शिवसेना गुट के साथ भाजपा की सरकार है.जमीन घोटाला में जेल गए झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन फिर से सरकार में आकर मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जबकि जम्मू कश्मीर के राज्य बनने और धारा 370 के हटने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर पार्टियों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था.
इंडिया गठबंधन करना चाहेगी कमाल
केंद्र में भाजपा इस समय कमजोर हुई है और एनडीए के दम पर सरकार चला रही है. इसलिए इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के तर्ज पर ही विधानसभा के चुनाव में अपना दबदबा कायम रखनी चाहेगी, इसके साथ ही कई राज्यों में अपना सरकार लाने के लिए कोशिश करेगी.
लेकिन ये देखना होगा कि जो लोकसभा तक इंडिया गठबंधन एक साथ था क्या वो राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी एक साथ रह पाएंगे, या फिर अलग-अलग चुनाव में आने का प्रयास करेंगे. इसके साथ एनडीए का भी हाल देखना होगा किस तरह से वो चुनाव मैदान में आते हैं.
हालांकि अभी चुनाव आयोग के द्वारा समय की घोषणा नहीं कि गई है कि कब विधानसभा के चुनाव होंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर या दिसंबर के आसपास चुनाव हो सकते हैं.