Bihar Boat Accident
Raghopur Boat Accident बिहार के वैशाली जिले में एक बड़ा नाव हादसा टल गया, जिसमें 100 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें अधिकांश सरकारी शिक्षक थे। यह घटना गुरुवार को हुई जब गंगा नदी पर बनी पीपा पुल से नाव टकरा गई। हादसे का कारण नदी में पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है।रुस्तमपुर कच्ची दरगाह से राघोपुर के बीच गंगा नदी।
Hajipur News
Raghopur Boat Accident
यह भी पढ़े 👉 विपक्ष नहीं पुल ही गिराएगा सरकार, सिवान के बाद छपरा में
कारण नदी में पानी का तेज बहाव, जिसके कारण नाव पीपा पुल से टकरा गई| नाव सवार लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए नाव को पीपा पुल के किनारे लगाया। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पुल के ऊपर चढ़े और किसी तरह से बाहर निकले।
अगर नाव में सवार लोगों ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों की सूझबूझ और हिम्मत से बड़ा हादसा टल गया।कुछ लोगों का आरोप है कि नाविक ने पैसे वसूलने के चक्कर में नाव का पतवार नए व्यक्ति को सौंप दिया था, जिससे नाव पुल से टकरा गई।