प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

0
148

बात समाज की :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी ने मंत्रिपरिषद के भावी सांसदों को चाय पार्टी दी, जिसमें शामिल होने वाले सांसदों की मंत्रिमंडल में जगह पक्की मानी जा रही है। हालांकि, पिछली सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों जैसे स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, नारायण राणे, पुरुषोत्तम रुपाला और भारती पंवार इस ‘टी पार्टी’ में नहीं दिखे, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद उन्हें नई मंत्रिपरिषद में स्थान न मिले।

 

यह परंपरा 2014 से चली आ रही है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं को चाय पर बुलाते हैं और वही चेहरे मंत्री पद की शपथ लेते हैं। इस बार पार्टी में शामिल न होने वाले वरिष्ठ सांसदों की अनुपस्थिति को मोदी मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

 

सूत्रों के मुताबिक, नई मंत्रिपरिषद में मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। वहीं, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह पक्की मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here