पहलगाम हमले का बड़ा खुलासा

0
328
GOOGAL

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर NIA की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हमले में शामिल तीन आतंकियों में से एक की पहचान सुलेमान शाह के रूप में हुई है। यह जानकारी NIA की गिरफ्त में आए दो स्थानीय आरोपियों परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार ने दी है।

जांच में सामने आया कि सुलेमान उसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था जिसमें हाशिम मूसा, तल्हा भाई और जुनैद जैसे आतंकी शामिल थे। जुनैद के मोबाइल फोन में मिले फोटो में सुलेमान की तस्वीर भी थी, जिसे कई पीड़ित परिवारों ने पहचान लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने हमला करने वाले आतंकियों को हिल पार्क के एक ढोक (झोपड़ी) में पनाह दी, उन्हें भोजन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थीं। दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।

अब NIA उन्हें रिमांड पर लेकर आतंकियों के हाइडआउट तक पहुंचने और रूट मैपिंग करने की योजना बना रही है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया था।

हमले के दो हफ्तों बाद, भारत ने इस जघन्य वारदात का जवाब 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया। इसमें 24 मिसाइलों से 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के 10 परिजन और 4 करीबी सहयोगी भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here