Monday, December 23, 2024
Homeताज़ा खबरआरक्षण को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया  हैं 

आरक्षण को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया  हैं 

आरक्षण को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया  हैं | 

बात समाज की :- बिहार की नीतीश सरकार ने पटना हाईकोर्ट द्वारा 65% आरक्षण पर रोक लगाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पटना हाईकोर्ट ने बिहार के अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्गों को दिए गए 65% आरक्षण को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था। बिहार सरकार ने आरक्षण बढ़ाने वाले कानून को वापस लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का गई हैं

यह भी पढ़े 👉 बिहार सरकार को लगा झटका, 65 % आरक्षण के फैसले को कोर्ट ने किया रद्द |

      सुप्रीम कोर्ट में याचिका
बिहार सरकार के वकील मनीष सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में सरकार ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए कोटा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की मांग की है।

यह भी पढ़े 👉 एनडीए ने लिया बड़ा फेसला उपेन्द्र कुशवाहा जायेगे राजसभा

     तेजस्वी यादव के आरोप
विपक्ष ने लगातार आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बिहार में आरक्षण को बढ़ाना नहीं चाहती थी और भाजपा आरक्षण के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं और किसी भी हालत में आरक्षण को रोकने का काम करेंगे।

    पटना हाईकोर्ट का फैसला
20 जून 2023 को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्ग को 65 प्रतिशत आरक्षण देने वाले कानून को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने इस कानून को असंवैधानिक करार दिया था। इसके परिणामस्वरूप शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्गों को 50 प्रतिशत आरक्षण ही मिलेगा।

यह भी पढ़े 👉 भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़, 100 से अधिक लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

          गजट प्रकाशित
बिहार सरकार ने 21 नवंबर 2023 को आरक्षण संशोधन बिल के जरिए आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया था। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को जोड़कर कुल 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा था। लेकिन पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह व्यवस्था रद्द कर दी गई।

यह भी पढ़े 👉संसद में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने किया हिंदुओं का अपमान- सम्राट

 

       सरकार का रुख
नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करके विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है और उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ लड़ने का निर्णय लिया है। यह भी पढ़े 👉 मिठोपुर गाँव में नीतू कुमारी की हत्या,  ग्रमीणो में भय और संदेह का माहौल, पुलिस जांच में जुटी |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का कहना है कि वे दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments