IED ब्लास्ट: सुकमा में दो जवान शहीद, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के ट्रक पर किया हमला
बात समाज की :- छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर की सरहद पर बसे सिलगेर और टेकुलगुडम के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के ट्रक को उड़ा दिया, जिसमें कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
घटना सुकमा और बीजापुर की सरहद पर सिलगेर और टेकुलगुडम के बीच रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुई।जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर कैम्प से कोबरा 201 वाहिनी की एडवांस पार्टी का मूवमेंट ROP (रोड ओपनिंग ड्यूटी) के दौरान ट्रक और मोटरसाइकिल से कैम्प टेकलगुडेम की तरफ था।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद याद आया आनंद, राष्ट्रीय संयोजक घोषित