हीरोइन के साथ तीन धंधेबाज गिरफतार जेल।
मनु कुमार सिंह
बात समाज की कैमूर/(कुदरा) : शनिवा को कुदरा पुलिस ने सोलह ग्राम हीरोइन के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।। इस दौरान कुदरा पुलिस को कई स्थानों पर निशाना साधना पड़ा। इसके तहत थाना क्षेत्र के नेवरास गांव निवासी संजय मुसहर जबकि दूसरा कुदरा निवासी महताब फारूकी पिता मनौरअर फारूकी तथा चाय की दुकान के आड़ में हीरोइन बेचने के खेल में भदौला गांव निवासी जगमोहन शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र श्यामसुंदर शर्मा को गिरफ्तार किया।
जिसमें पुलिस ने तीनों धंधेबाज के पास से सोलह ग्राम हीरोइन व एक एंड्रॉयड मोबाइल तथा 630 रुपये नगद राशि को भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मचा है।थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई जिसमें सफलता मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस इन तस्करो के ऊपर लगातार पैनी नजर बनाई रखी हैं जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे।