Site icon बात समाज की

दवाओं के दाम हुवा कम, करोड़ों लोगों को राहत ।

दवाओं के दाम हुवा कम, करोड़ों लोगों को राहत ।

बात समाज की सरकार ने आज से 54 जरूरी दवाओं के दाम कम करके करोड़ों लोगों को राहत दी है। इन दवाओं में डायबिटीज, हार्ट, कान की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के साथ मल्टीविटामिन आदि शामिल हैं।

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) की 124वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।

इस फैसले से डायबिटीज, हार्ट, एंटीबायोटिक, विटामिन डी, मल्टीविटामिन और कान से जुड़ी दवाओं के दाम कम किए गए हैं। इससे पहले भी सरकार ने पिछले महीने कई जरूरी दवाओं के दाम कम किए थे, जिनमें एंटीबायोटिक, लीवर की दवाएं, गैस व एसिडिटी की दवाएं, पेन किलर और एलर्जी की दवाएं शामिल थीं।

एनपीपीए के इस कदम से अनुमानित 10 करोड़ से ज्यादा डायबिटीज के मरीजों सहित करोड़ों लोगों को सीधा लाभ होगा, जिससे दवाओं के खर्च में कमी आएगी और लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Exit mobile version