Site icon बात समाज की

तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, BJP केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना तय |

Neet सीबीआई जांच की याचिका को खारिज नहीं किया है, सुप्रीम कोर्ट

बात समाज की :- सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की याचिका को खारिज नहीं किया है और इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। कोर्ट ने अन्य याचिकाओं के साथ विभिन्न हाई कोर्ट की ट्रांसफर अर्जियों को भी जोड़ने का निर्णय लिया है।

सीबीआई जांच जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेशन बेंच ने सीबीआई जांच की याचिका खारिज नहीं की और 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं नीट यूजी की काउंसलिंग समयानुसार चलेगी।

नोटिस जारी एनटीए और केंद्र सरकार को अन्य याचिकाओं पर नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा गया है।

कांग्रेस की मांगें:
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीट परीक्षा में धांधली पर चार मांगे रखी हैं:
1. 580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं।
2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान नीट के टॉपर्स के साथ किया जाए।
3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए।

बिहार पेपर लीक मामला:
5 मई को आयोजित नीट परीक्षा में बिहार पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि परीक्षा से पहले लगभग 35 उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस ने आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। एनटीए का जवाब अभी तक नहीं आया है, जिससे स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह लीक पेपर था या नहीं।

 

BJP केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना तय है।

NEET पेपर लीक बहुत ही गंभीर विषय है। हिरासत में अपराधी कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है। अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी, युवा सभी चिंतित हैं। पूरी व्यवस्था सशंकित है पर NDA सरकार नख से शिख तक अहंकार में इतनी डूबी है कि देश में परीक्षाओं की विश्वसनीयता की सरासर अनदेखी करते हुए पेपर लीक के सबूत सार्वजनिक होने, जाँच-गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं द्वारा जुर्म कबूलने के बाद भी यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि #NEET परीक्षा में कुछ धांधली भी हुई है।

सब सबूत सामने है लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री इतने अनभिज्ञ है कि मानने को तैयार ही नहीं हैं कि कुछ गड़बड़ हुआ भी है। अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में ऐसे सोई है कि लाखों अभ्यर्थियों के सपनों में आग भी लग जाए तो इन्हें परवाह नहीं।

गज़ब अंधेर मचा दिया है इन्होंने देश में

केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बयान:
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

कांग्रेस नेता जयराम नरेश का बयान
जयराम नरेश ने कहा कि नीट-यूजी पेपर घोटाला कोई अनोखा मामला नहीं है और भाजपा शासन के दौरान परीक्षाओं की सुचिता लगातार खतरे में है। उन्होंने विभिन्न राज्यों में हुए पेपर लीक घटनाओं का हवाला देते हुए इस मामले को गंभीरता से उठाया।

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की संभावना बनी हुई है और इससे छात्रों और अभिभावकों को न्याय की उम्मीद है।

Exit mobile version