पटना-: चुनावी साल में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी है… शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी…. इस फैसले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के लिए आज ऐतिहासिक दिन है…
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए करने का काम किया है…. इसलिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं…..वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है…
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि जो पहले 400 रुपए मिलती थी, अब 1100 मिलेगी….. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है….
सरकार ने महिला संवाद के दौरान लोगों द्वारा की गई मांग को पूरा करने का काम किया है….उन्होने कहा कि लोगों की मांग थी, कम से कम एक हजार रुपए पेंशन दिया जाए लेकिन सरकार ने लोगों की मांग से बढ़कर 1100 रुपए हर महीने पेंशन के तौर पर विधवाओ, वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों को देने का फैसला लिया है……
हर पंचायत में विवाह भवन बनाने का फैसला भी लिया है…..इसके साथ ही सरकार ने कई अन्य बड़े फैसले भी लिए हैं,जो बिहार के लोगों के लिए गौरवान्वित होने का दिन है…..