नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए देश की राजनीतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में तुष्टिकरण की राजनीति होती थी, लेकिन अब जवाबदेही की राजनीति शुरू हुई है। उन्होंने धारा 370 हटाने, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।
जेपी नड्डा ने बताया कि मोदी सरकार में अब तक 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, DBT सिस्टम, जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिसंयोजन प्रणाली से 3.9 लाख करोड़ रुपये की लीकेज रोकने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “काम करने की राजनीति” को स्थापित किया है।