Site icon बात समाज की

शौर्य चक्र से सम्मानित असिस्टेंट कमांडेंट ने मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत।

 

मंनु कुमार सिंह

कैमूर (कुदरा) प्रखंड क्षेत्र के देवराढ़ कला गांव में सोमवार को शौर्य चक्र से सम्मानित असिस्टेंट कमांडेंट विभोर कुमार सिंह ने अपने गांव पहुंचे। जहां लोगों ने फूलमाल से उन्हें स्वागत किया। जिसके बाद वह जिस विद्यालय से पढाई कर मुकाम हासिल किया है। वहां पहुंच कर प्रधानाध्यापक व शिक्षको का आशीर्वाद लिया, और उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवराढ़ कला में मेधावी छात्र एवं छात्राओं को पेन डायरी कॉपी देकर पुरस्कृत किया। जिसमें वर्ग 1से 8 कक्षा के फर्स्ट,सैकेंड एवं थर्ड प्राप्त किए छात्र एवं छात्राएं शामिल रही। उन्होंने स्कूली बच्चों को पढ़ाई को लेकर कई संदेश दिए, बच्चों ने भी उनके बातों को ध्यान पूर्वक सुन रहे थे।

उन्होंने बताया कि 30 वर्ष पहले इसी विद्यालय से मैंने पढ़ाई कर इस पद को हासिल किया है। जीवन में शिक्षा ही बहुत सुंदर अनमोल रत्न हैं, शिक्षा के बिन जीवन अधूरा है, उन्होंने अभिभावकों से निवेदन भी किया कि अपने बच्चों के ऊपर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि अपने परिवार के साथ साथ गांव समाज समेत देश में नाम हो सकें। इस मौके पर विद्यालय हेडमास्टर संतोष कुमार सिंह, व शिक्षिका सरस्वती कुमारी,मीना कुमारी, वही शिक्षक में अरविंद कुमार सिंह,मनीष कुमार, जगदीश राम, अयूब अंसारी व अभिभावक सुबोध कुमार सिंह, मेराजुद्दीन समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version