Site icon बात समाज की

झांसी के मेडिकल कॉलेज में भीषण आग: 10 बच्चों की मौत, 16 गंभीर घायल

 

NICU Accident, उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में शुक्रवार को भीषण आग लगने से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ माना जा रहा है।

घटना के दौरान NICU में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई और परिजन व मरीज जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से 12 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा झांसी के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत कार्यों का जायजा लिया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है। हादसे के समय NICU में कुल 52 से 54 बच्चे भर्ती थे। इस सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1968 में हुई थी और यह बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है।

 

Exit mobile version