India Post Office आम उपभोक्ताओं की सुविधा को लेकर डाक विभाग ने एक नई कवायद शुरू की है। जल्द ही देशभर के छोटे से लेकर बड़े निवेशकर्ताओं के लिए इंडिया पोस्ट के प्लेटफॉर्म पर SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) की सुविधा मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इसको लेकर इंडिया पोस्ट द्वारा संबंधित एजेंसी से विचार-विमर्श कर ऐप व पोर्टल तैयार कर लिया गया है। संभवतः इस साल के अंत तक या नए साल में इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा।
यह सेवा इंडिया पोस्ट द्वारा अबतक दी जा रही बैंकिंग, निर्यात, बीमा व आधार समेत अन्य सुविधाओं से अलग होगी। इससे पूरे भारत में चल रहे 2.5 लाख डाकघरों के लाखों उपभोक्ता जुड़ेंगे। इसके तहत इंडिया पोस्ट अपनी एसआईपी तो देगा ही साथ ही अपने साझेदार बैंकों का भी एसआईपी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, इनसे जुड़ने वाले अन्य कंपनियों के एसआईपी प्लान भी मुहैया कराएगी।
छोटे-मंझोले उद्यमियों को मिलेगा लाभ इंडिया पोस्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि एसआईपी सेवा शुरू होने के बाद छोटे-मंझोले समेत लघु उद्यमी और आम जन खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवेशक भी म्यूचुअल फंड से जुड़ेंगे। उन्हें दूसरे अलग-अलग वेबसाइटों पर नहीं जाना होगा। इस योजना से बिहार के करीब 9000 डाकघरों को जोड़ा जाएगा, जिसमें से 8265 डाकघर ग्रामीण इलाकों में अवस्थित हैं।
हर माह जमाबंदी से मिलेगा छुटकारा, ईसीएस देगा सुविधा एसआईपी सेवा शुरू होने से इसका लाभ लेने वाले उपभोक्ता को हर माह या हर रोज पैसा जमा करने की झिक-झिक से छुटकारा मिलेगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, जिन ग्राहकों के पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बचत खाता है, वे सीधे एसआईपी से जुड़ सकेंगे। ग्राहकों के खाते से राशि ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सिस्टम) के माध्यम से सीधे कट जाएगी।
मार्केट से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि डाक सेवा के सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) से ग्राहकों को नियमित बचत, वित्तीय अनुशासन, कम जोखिम, उच्च रिटर्न, लिक्विडिटी, टैक्स लाभ, और लंबे समय तक निवेश जैसे लाभ मिलेंगे।