Homeशिक्षा /नौकरीबक्सर के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर, ओ.एस.एस. का...

बक्सर के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर, ओ.एस.एस. का खुला कर्यालय

Buxar News बक्सर डी.ए.भी. स्कूल के सामने स्वेत नगर बुद्ध मार्ग पर जीविका ऑफिस के बगल में ओ.एस.एस. प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड की नई शाखा का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन समारोह का नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद और समाजिक कार्यकर्ता मोहन गोंड ने किया।

यह भी पढ़े 👉👉 शिव चर्चा के दौरान मंदिर में दौड़ा करंट, एक महिला की मौत, 15 जख्मी

ओ.एस.एस. प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ निखिलेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस कंपनी का हेडब्रांच राउरकेला, ओडिशा में है और इसके एम.डी. अखिलेश कुमार हैं। यह कंपनी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि बक्सर शाखा का उद्देश्य बिहार के बेरोजगार युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

बक्सर शाखा के एच.आर. रामजीत गोंड ने कहा कि वे बक्सर और बिहार के अन्य हिस्सों में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

इस अवसर पर निखिलेश कुमार, रामजीत गोंड, निर्मल कुशवाहा, संतोष गोंड, अंजलि भारद्वाज, मदन गोंड, झामलाल गोंड, शिव प्रसाद कुशवाहा, बिहारी पासवान, शुकुल राम, प्रकाश कुशवाहा, पंकज सिंह, रवि गुप्ता, जितेन्द्र, आकाश शंकर तिवारी, चन्द्रशेखर शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version