सावधानी हटी की दुर्घटना घटी, शिव चर्चा में महिलाएं हीं ज्यादातर हिस्सा लेती हैं, और ये कहती भी हैं कि शिव का नाम लेने से सब कस्ट दूर हों जायेगा, जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी, हम अपने यहां शिव चर्चा करवाए थे तो मेरा यह काम हो गया | आप भी अपने यहां शिव चर्चा करवाइए आपका काम निश्चित हीं होगा, आप शिव को गुरु मानिये आपका हर काम हो जाएगा |
क्या यह लोग, इस घटना के दोषी नहीं हैं, जो कहते फिरते हैं कि शिव के नाम लेने मात्र से सब कष्ट दूर हो जाएगा फिर एक महिला की मौत हो गई और 15 झुलस गई , क्या यह महिलाएं शिव को नहीं मानती थी या अधूरी मन से मानती थी सवाल तो बनता है |
![]()
