Madhya Pradesh के उज्जैन में हो रही लगातार तेज बारिश नसे एक बड़ा हादसा हों गया । महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के सामने वाली दीवार अचानक गिर गई, जिससे मलबे में कई लोग दब गए। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई और चार लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़े 👉👉 बिहार के युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: लालू यादव की हस्तक्षेप से गिरफ्तारी
Ujjain में शुक्रवार को लगातार तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच शाम को महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के सामने वाली दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मलबे में करीब 12 लोग दब गए। रात होने की वजह से रेस्क्यू टीम को मलबे में दबे लोगों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी प्रदीप शर्मा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।
