Site icon बात समाज की

बिहारी को मिला बिहार डीजीपी का पद, अधिसूचना जारी

Bihar News नीतीश सरकार ने आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है। वे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल निगरानी के डीजी के रूप में कार्यरत थे। आरएस भट्टी, जो बिहार के डीजीपी थे, को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जिससे यह पद खाली हुआ था। आलोक राज को फिलहाल डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, यानी यह पद उनके पास पूर्णकालिक रूप से नहीं है|

यह भी पढ़ें  👉👉 यूपी सरकार का डिजिटल मीडिया नीति, पैसा भी जेल भी

आलोक राज का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव में है। वर्तमान में वे पटना के कंकड़बाग में रहते हैं। आलोक राज न केवल एक पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि संगीत के शौकीन भी हैं। उन्होंने कई संगीत एल्बम भी जारी किए हैं। उनका पहला एल्बम “साईं रचना” 2017 में टी सीरीज के बैनर के तहत आया था। आलोक राज के ससुर डीएन सहाय भी बिहार पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं।

गायब पांच नाबालिग लड़कियां पटना जंक्शन से बरामद, मानव तस्करी के प्रयास में महिला गिरफ्तार

आरएस भट्टी, जो बिहार के डीजीपी थे, को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है। वे बिहार के पहले ऐसे डीजीपी हैं जिन्हें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की कमान सौंपी गई है।

Exit mobile version