Homeताज़ा खबरपेट में दर्द से युवक की मौत,दो बच्चों के सिर से बाप...

पेट में दर्द से युवक की मौत,दो बच्चों के सिर से बाप का साया उठा।

कैमूर-(कुदरा) मनुं कुमार सिंह रिपोर्ट

पेट दर्द से परेशान युवक की अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए,जहां इलाज के दौरान सोमवार को युवक ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना देवराढ़ कला की है, गांव निवासी 25 वर्षीय अजय कुशवाहा की मौत की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता जयपति कुशवाहा ने बताया कि बेटा घर का जिम्मेदार था। पच्चीस अगस्त की रात 8 बजे वह खाना खाकर सोने जा रहा था कि अचानक उसका पेट में तेज दर्द हुआ, दर्द होने पर अपने परिजनों को बताया कि पेट में दर्द हो रहा है। हालत मेरा गंभीर है। जिसके बाद वह वहां गिर गया। उसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा गाजीपुर जिला के किसी प्राइवेट अस्पताल ले गये,वहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर किया गया, सोमवार को इलाज के दौरान युवक दम तोड़ दिया। पिता ने बताया कि बेटा परसथुआ में अपना हाडवेयर का दुकान चलता था। जिससे घर का काम चलता था। परिजनों ने बताया कि पहले भी हल्का फुल्का पेट में दर्द होता था इसको लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी। अजय की शादी अप्रैल 2019 में हुई थी, जिनके दो बच्चे हैं। घटना से मां ,बहन,पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। अजय अपने घर का इकलौता चिराग था|

यहां भी पढ़े 👉👉 आजाद पासवान की हत्या पर लोजपा का आक्रोश: एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क से सदन तक आंदोलन की चेतावनी

दो बच्चों के सिर से बाप का उठा साया-
अजय की मौत से जहां उनकी पत्नी अल्का का सुहाग उजड़ गया। उनके दो बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया। अजय की दो बेटे हैं तीन वर्षीय अनन्य और दो वर्षीय अंश के सिर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया। दोनों बच्चे को यह समझ मे नही आ रहा है कि आखिर उसकी मां क्यों रो रही हैं और उसके घर पर लोग क्यों आ रहे हैं। इस मौत ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। अजय के कंधों पर उसके बूढ़े माँ बाप की भी जिम्मेदारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version